वशीकरण भविष्यवाणी

वशीकरण मंत्र विद्या

Page 3 of 5

काली वशीकरण शाबर मंत्र फॉर लव

काली वशीकरण शाबर मंत्र फॉर लव

हिन्दू धर्म शास्त्रों में माता काली रूपवती देवी दुर्गा का ही रूप हैं| इन्हें विभिन्न शक्तिशाली देवताओं ने अपने अंश से उत्पन्न किया है और अपनी शक्तियां अर्पित की हैं| इन्हें राक्षसों के उत्पात से बचने के लिए और उनका नाश करने के लिए यह स्वरूप दिया गया है| अतः काली शक्ति की पुंज है जिन्हें कठोर साधना से बड़े बड़े तांत्रिक और साधक सिद्ध कर लेते हैं तथा इस शक्ति का उपयोग जनकल्याण में करते हैं| बंगाल और असम में इन्हें विशेष रूप से पूजा जाता है|

काली वशीकरण शाबर मंत्र फॉर लव

काली वशीकरण शाबर मंत्र फॉर लव

अब काली वशीकरण की बात करते हैं| कठोर साधना हर किसी के वश की बात नहीं होती है| इसलिए साधकों ने  कुछ छोटे छोटे प्रयोग भी किये ताकि मानव जीवन की कठिनाइयां दूर हो सके| इन्ही में से कुछ मन्त्र वशीकरण के लिए है तो कुछ सक्सेस, अट्रेक्शन और प्रोटेक्शन के लिए है| यहाँ यह ध्यान देने की बात है कि काली की व्युत्पत्ति बुराईयों का नाश करने के लिए हुआ है इसलिए इनका उपयोग सावधानी से करे| वशीकरण हेतु काली मंत्र का उपयोग कपटपूर्ण उद्देश्यों के लिए न करें, परिणाम घातक हो सकते हैं|

काली वशीकरण मंत्र फॉर लव

विधि : किसी पान के पत्ते पर कत्थे से निम्नलिखित मंत्र लिखें –

ॐ ह्रीं क्लिं अमुक (व्यक्ति का नाम) क्लेदय क्लेदय आकर्षय आकर्षय

मथ मथ पच पच द्रावय मम सन्निधि आवय, हूँ हूँ एं एं श्रीं श्रीं स्वाहा

कृष्ण पक्ष की अष्टमी अथवा मंगलवार के दिन उक्त मंत्र का जाप एक सौ आठ बार करें| अमुकीय के स्थान पर जिस प्रिय पात्र का वशीकरण करना हो उसका नाम उच्चारित करें| जाप करते समय उस पान के पत्ते पर तीन बार फूंक मार दें और अपने मुंह में डाल लें|अब धीरे –धीरे चबाते हुए मंत्र का जाप करें| एक सौ आठवे बार जाप तक पान पूरी तरह मुंह में घुल जाना चाहिए| इसके बाद पानी पी लें| इस क्रिया के बाद एक और मंत्र का जाप करें जो इस प्रकार है –

क्लीं क्रीं हुंग क्रों स्फ्रों कामकलाकाली स्फ्रों क्रों क्लिंग स्वाहा

इस मंत्र का जाप भी एक सौ आठ बार करना है|

धयान रखें – मंत्र पाठ से पूर्व देवी काली की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर लें| सामान्य पंचोपचार पूजा करें| इसके बाद जाप प्रारंभ करें| जाप की गिनती ऊँगली पर भी की जा सकती है| इसे निरंतर 21 दिन तक करना चाहिए| इक्कीसवें दिन यह सिद्ध हो जाता है| जाप के समय शुद्ध पात्र में शुद्ध जल रखे| एक सौ आठ जाप पूर्ण होने के बाद उस पर तीन बार फूंक मारें| इक्कीसवें दिन वशीकरण मंत्र सिद्ध हो जाएगा| यदि संभव हो तो अंतिम दिन पान का पत्ता थोड़ा सा चबाकर रख लें और जिसका वशीकरण करना हो उसे खिला दें| या फिर बिना चबाए ही तीन बार मंत्र पढ़कर फूंक मार दें और प्रिय पात्र को खिला दें| वह सम्मोहित हो जाएगा|

पावरफुल काली मंत्र फॉर सक्सेस/अट्रैक्शन/प्रोटेक्शन

कई बार जीवन समस्याओं से घिर जाता है| लाख प्रयास के बाद भी सक्सेस नहीं मिलता है| हिम्मत टूटने लगती है| ऐसे में दुर्गा सप्तशती में अंकित कुछ शक्तिशाली मन्त्रों का उपयोग करके जीवन सार्थक बनाया जा सकता है|

शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे|

सर्वा स्यार्ती हरे देवी नारायणी नमोस्तुते|

इस मंत्र के जाप घर में करने की बजाय किसी काली मंदिर में करें वह भी ऐसे समय में जब वहाँ शोरगुल न हो| सुबह और संध्या काल में काली मंदिर में सर्वप्रथम पूजा करें और अगर. कपूर तथा १ लौकी अर्पित करें| यह बलि का सांकेतिक रूप है और शास्त्र सम्मत है| जाप शुरू करने से पहले अपनी समस्या का वर्णन करते हुए देवी से बोलकर प्रार्थना करें तत्पश्चात एक माला नित्य जाप करें| इससे न केवल समस्या का निदान मिल जाता है बल्कि मन भी प्रसन्नचित्त रहता है|

पावरफुल नौअक्षरी मंत्र

जीवन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए दुर्गासप्तशती में वर्णित नौ अक्षरी मन्त्र अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है| वह मंत्र है –

ॐ एं ह्रीं क्लीं चामुंडाये विच्चे

तांत्रिकों का मानना है कि इस मंत्र के प्रत्येक अक्षर से एक ग्रह जुड़ा हुआ है| नवरात्रि से इसका जाप प्रारम्भ करना बहुत अच्छा माना जाता है| इसके बाद अपने घर में ही पूजा स्थल पर नित्य के सामान्य पूजा अर्चना के बाद इस मंत्र का जितनी बार हो सके जाप करें| मन शांत रहेगा, धन धान्य की कमी नहीं रहेगी, परिवार में प्रेम भाव बना रहेगा|

दरअसल जब हम समस्याओं से घिरे रहते हैं तब निदान हमारे आस पास ही होता है लेकिन नकारात्मक तरंगों से घिरे होने के कारण उन तक पहुँच नहीं पाते हैं| इन मन्त्रों की सहायता से चित्त शांत होता है| कई बार बोलकर आप अपने मन को खाली कर देते हैं| पुनः देवी का आशीर्वाद भी मिलता है| और आप निदान के निकट पहुँच जाते हैं| यहाँ ध्यान रखें आप देवी काली की पूजा कर रहे हैं न कि किसी ब्रम्ह पिशाचिनी की| देवी सकारात्मक शक्ति की स्रोत हैं| यह समझना बहुत बड़ी भूल होगी कि काली मन्त्र सिद्ध कर आप उनसे किसी पिशाच या जिन्न की तरह काम करवा पाएंगे| इसलिए पूजा प्रारम्भ करने से पहले मंशा साफ़ रखें| यहाँ पूजा विधि जाप और प्रार्थना तीनों मिलकर सबसे पहले आपको नकारात्मकता के कोहरे से निकालती है पुनः देवी की सकारात्मक शक्तियों से आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करती है|

शमशान काली वशीकरण मंत्र

कुछ साधक भक्ति मार्ग से अलग तंत्र मार्ग से देवी तक पहुँचने की कोशिश करते हैं| शाबर मंत्र तांत्रिकों में ज्यादा प्रचिलित है, इनमे से एक प्रसिद्ध मन्त्र है –

ॐ नमो आदेश गुरु माता पिता को /आदेश काली माता को/ पिता आकाश औ धरती माता को/ चढ़ाओं जोत काली माता को/ अमुक सदा हमारो रहे /साँचो प्रेम साँचा रहे/मुख न देखे बैरी की/कष्ट हमारी दूर कर/दुहाई शंकर भगवान् की|

जाप से पहलेश्मशान भूमि पर जल सिक्त करें और पोंछ दें पुनः कपूर की टिकिया जलाए और ॐ नमः शिवाय का पांच बार जाप करें| इसके बाद काली जी के शाबर मंत्र का जाप करें| किसी पात्र में जल रखे और हर बार मन्त्र जाप कर फूंक मारें| अपनी स्वेछा से 21 बार 51 बार या 101 बार नित्य इस मंत्र का जाप 21 दिनों तक करें| 21वें दिन यह सिद्ध हो जाता है| अब जिसे वशीभूत करना हो उस पर 11 बार यह मंत्र पढ़कर छिड़क दें| वह आपके सिवा किसी और के बारे में सोचेगा भी नहीं|

दरअसल जब हम समस्याओं से घिरे रहते हैं तब निदान हमारे आस पास ही होता है लेकिन नकारात्मक तरंगों से घिरे होने के कारण उन तक पहुँच नहीं पाते हैं| इन मन्त्रों की सहायता से चित्त शांत होता है| कई बार बोलकर आप अपने मन को खाली कर देते हैं| पुनः देवी का आशीर्वाद भी मिलता है| और आप निदान के निकट पहुँच जाते हैं| यहाँ ध्यान रखें आप देवी काली की पूजा कर रहे हैं न कि किसी ब्रम्ह पिशाचिनी की| देवी सकारात्मक शक्ति की स्रोत हैं| यह समझना बहुत बड़ी भूल होगी कि काली मन्त्र सिद्ध कर आप उनसे किसी पिशाच या जिन्न की तरह काम करवा पाएंगे| इसलिए पूजा प्रारम्भ करने से पहले मंशा साफ़ रखें| यहाँ पूजा विधि जाप और प्रार्थना तीनों मिलकर सबसे पहले आपको नकारात्मकता के कोहरे से निकालती है पुनः देवी की सकारात्मक शक्तियों से आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करती है|

शीघ्र विवाह के सरल ज्योतिष उपाय

शीघ्र विवाह के सरल ज्योतिष उपाय

शादी जल्दी कैसे करे? वास्तव में, यह कई के लिए एक बड़ा सवाल है। बहुत से लोग इंटरनेट पर हर दिन इस सवाल का जवाब खोजते है। लेकिन, बहुत कुछ उपयोगी जवाब नहीं मिल पाते। लेकिन हज़ार में से दस प्रतिशत लोग ही प्रशन के उत्तर प्राप्त करते हैं की – क्यामेरी शादी हो पाएगी या पाएगे?  इसलिए इस आलेख में, आपकोअपने जीवन साथी को पाने के लिए कुछ मनोगत ज्योतिषीय के तरीके  एवं सुझाव दिये जा रहे हैं। निम्न ज्योतिषीय उपचार करने से आप जल्द शादी कर पाएगे। तोचलो, इन उपचारों के साथ प्रारंभ करते है।

शीघ्र विवाह के सरल ज्योतिष उपाय

शीघ्र विवाह के सरल ज्योतिष उपाय

  • शादी करने के लिए ज्योतिष उपचार –

ज्यादातर, भारत की महिलाओं को अपने सपनों के आदमी को लुभाने के लिए इन उपायों का पालन करने के लिए देखा जाता है; वे आध्यात्मिकता की ओर अधिक झुक रहे हैं। तो, सुंदर महिलाओं के जल्द शादी लिए कुछ निम्न उपचार है –

  1. नए कपड़े पहने :जब विवाह की वार्ता चल रही हो तो लड़की को हमेशा नए कपडे पहनने चाहिए|
  2. लड़की के माता-पिता या अभिभावक गुरुवार को पीले रंग के कपड़े लड़की को दे शुक्रवार को सफेद रंग के कपड़ेदेने चाहिए। यह लगातार 4 सप्ताह होना चाहिए और तब तक कोई परिधान दोहराया नहीं जाना चाहिए।
  3. अपनी सांस की जाँच करें: जब भी माता पिता अपनी बेटी की तरफ से बात करने के लिए लड़के के घर के लिए जाते है, तो वे पहले यह तय करे की जिस नथुने से वह सांस ले रहे हैउसी तरफ के पैर से अपना कदम बाहर रखे।
  4. अपने दूल्हे को लुभाने के लिए मिठाई ले जाए एवं अपने बाल खुले रखे : जब लड़की के परिवार वाले लड़के के घर वार्ता लेकर जाए , तो लड़की को उसके बाल खुले रखते हुए जाना चाहिए। इसके अलावा, लड़की खुश होनी चाहिए और वार्ता की दीक्षा से पहले हर किसी के लिए मिठाई की पेशकश कीजिये । इस उपचार का ज्योतिष में एक विशेष महत्व है।
  5. शिव जी को भी मामले पर गौर करने दें: लड़की को लगातार 16 सोमवार व्रत रखना होगा , एवं पवित्र जल की पेशकशशिव जी के मंदिर में अर्पण कीजिए| देवी पार्वतीकी तरह पोशाक पहने,एवं शिव-पार्वती के बीच गाँठ बाँध विवाह के लिए प्रार्थना कीजिए। विवाह प्रस्ताव आपकी चोखट पे आने लगेंगे।
  6. एक आदर्श पुरूष के लिए, लड़की भगवान शिव और देवी पार्वती के चारों ओर एक चक्कर ले और निम्न मंत्र पढ़ रोजाना पूजा करनी चाहिए:

“ऊँ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ही ऊँ गोरा पार्वती देव्यै नमः||”

  • दोनों पुरुषों महिलाओं के लिए कुछ आम शादी उपचार

महिलाओं के बाद, अब समय है यह पता करने के लिए की पुरुषों के लिए जल्द शादी के क्या-क्या उपचार है। हालाँकि,यह उपचार हम महिलाओं को भी सलाह देते है और वो भी यह उपचार इस्तेमाल कर सकते है । इसलिए, ये यूनिसेक्स उपचार  हैं और इन्हें स्त्री–पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। तो, जल्दी शादी के लिए ज्योतिष उपचार की बहु-उपयोगिता श्रृंखला कुछ यह है –

  1. विवाह मीटिंग के लिए जूते बाहर खोले : संबंध अंतिम अवस्था में लगातार टूट रहे हैं, तो शादी की चर्चा के लिए जिस कमरे में प्रवेश करे उससे पहले अपने जूते बाहर खोल दे।
  2. लड़के और लड़कियाँ जो जल्द शादी करने के लिए उत्सुक है वह जब भी किसी विवाह समारोह के लिए जा रहे हो तो मेंहदी हाथों पर लगाकर जाए इससे शादी के प्रस्ताव जल्द आएगे क्यूकि मन जाता है की हीना प्यार के बंधन को बनाए रखता है|
  3. नए जीवन की शुरुआत के लिए ग्रन्थ पढ़े: शिव जीके भव्य आशीर्वाद के लिए शिव-पार्वती विवाह की रामायण में बताया गया बाल गंडा हर दिन पढ़े|
  4. शुक्रवार को विवाह के योग्य लोगों को शिवलिंग पर पवित्र पानी डालना चाहिए और 108 फूल एवं 21 बेल पत्तियों का समर्पण करते हुए ‘ओम महालक्ष्म्यै नम: शिवाय ‘ काजप करना चाहिए| 7 शुक्रवार सतत तकयह होना चाहिए ।
  5. विष्णु जी को उपहार एवं मिठाई का चढ़ावा: गुरुवार को लक्ष्मी-विष्णु को कलंगी (हिंदू दूल्हे की पगड़ी पर पंख) और 5 लड्डू प्रदान कीजिए। इस उपचार से शादी की प्रस्तावनाओ में कोई बाधा नहीं आएगी|

उपर्युक्त विधियां बहुत सरल कर हैं और हर कोई उन्हें कर सकता हैं। इन उपचारो  प्रदर्शन करते समय भक्ति की तीव्रता पूर्ति हीइसके परिणाम का फैसला करेगी । इन उपचारों को के बाद भी अगर उपाय काम नहीं करते और आप अभी भी पीड़ित हैं, तो यह पता चलता है कि समस्या आपके सितारों के साथ है। उस मामले में, हम आप के लिए एक और तरीका लाए है।

  • शादी के लिए प्रेमके देवी– देवताओ का हस्तक्षेप

हम चर्चा करने जा रहे विधि एक तांत्रिक विधि है। इसलिए, यह दोषरहित किया जाना चाहिए। सबसे पहले, एक टोटका-रति यंत्र घर ले आओ। सुबह जल्दी जागना और सूर्योदय से पहले तैयार हो जाओ। सूर्य की पहली किरण, के साथअर्घ्य'(सूर्य को जल) ‘ 7 बार दे और उसके बाद खुद एक आसन पर बैठ जाए। अब, एक लकड़ी की टोकरी लीजिए और उसके ऊपर एक नया कपडा रख दीजिए| अब, टोटके-रति यंत्र उसके ऊपर रख दीजिए। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप हर दिन पंचोपचार यंत्र के साथ पूजा करे। पूर्ण भक्ति के साथ निम्न मंत्र 1.25 लाख बार जाप करे।  “ऊँ हो कामदेवाय रत्यै सर्व दोष निवारणाय फट् ॥ ”

  • सभी बाधाओं को तोड़ने के लिए यंत्र!

जैसा नाम से पता चलता है, यह एक विवाह बाधा यंत्र है। यह भी एक तांत्रिक विधि है। यह उपाय मंगलवार को शुरू किया जाना चाहिए। माता-पिता या लड़की या लड़का खुद यह उपाय कर सकते हैं। यदि आप यह विधि कर पाने में मुश्किल पाते हैं तो फिर एक पुजारी की मदद भी लिया जा सकता है। यह उपाय इस प्रकार है:

  1. सौभाग्य माला
  2. विवाह बाधा निवारण यंत्र
  • करने के लिए विधि:

सुबह जल्दी उठो, स्नान करे और उसके बाद आप एक लकड़ी मुद्दा के साथ एक सीट ले लो। मुद्दा एक नए कपड़े से कवर कीजिए और फिर यंत्र पर रख दीजिए। यंत्र रखने से पहले मुद्दे को साफ दूध एवं पानी के साथ साफ़ कीजिए, और यंत्र को रखने के लिए एक साफ कपड़े का उपयोग करें। उसके बाद, फूल, सिंदूर और अक्षत (चावल) यंत्र को प्रदान कीजिए। किसी भी यंत्र की तांत्रिक पूजा करने के लिए आगे बढ़ने से पहले, इस तांत्रिक प्रक्रिया के सफल परिणाम के लिए आशीर्वाद लेते है और प्रार्थना करते है। अब, जल, अक्षत, फूल और दाहिने हाथ में लेकर और दृढ़ होकर प्रतिज्ञा ले कि आप अपनी शादी में बाधा दूर करने के लिए इस तांत्रिक पूजा को कर रहे हैं।

इसके अलावा, निम्न मंत्र 11 बार सौभाग्य माला का जाप करे : “ऊँ हो कामदेवाय रत्यै सर्व दोष निवारणाय फट् ॥

यह नामजप निरंतर 21 दिन (बिना किसी भी विराम) के लिए निष्पादित करें। 21 दिनों के बाद, यंत्र और सौभाग्य माला चल रहे पानी में प्रवाह कर दीजिए।

तो, ये कुछ उपचार हैं जो जल्द शादी करने में आपकी मदद करेंगे । उपरोक्त तरीकों से सकारात्मक परिणाम मिल सकते है। सभी उपचार बहुत ही सरल है । इसलिए, आप बस इन उपायों को करने के लिए कुछ समय निकालने की जरूरत है। इस के साथ, हमें आशा है कि आप जल्द ही अपने प्रेमी के साथ शादी कर ले।

 

बेहतर नौकरी पाने के आसान उपाय

बेहतर नौकरी पाने के आसान उपाय

आजकल हर कोई अपना करियर बनाने के लिए बेचैन रहता है। किसी को अच्‍छी नौकरी की तलाश है तो किसी के मन में प्रमोशन की इच्‍छा है। करियर में सबसे मुश्किल अगर कुछ हासिल करना है तो वो है सरकारी नौकरी पाना। आज के समय में प्रतिस्‍पर्धा इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है कि सरकारी नौकरी तो क्‍या मामूली नौकरी के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मनचाही नौकरी पाने के टोटकों के बारे में। ये टोटके इतने असरकारी हैं कि इन्‍हें करने से नौकरी और करियर से जुड़ी आपकी सभी अपेक्षाएं अवश्‍य ही पूर्ण होंगीं। सरकारी नौकरी पाने के लिए भी ये उपाय काफी असरकारी हैं।

बेहतर नौकरी पाने के आसान उपाय

बेहतर नौकरी पाने के आसान उपाय

बेहतर नौकरी पाने के आसान उपाय

– जो लोग बेहतर नौकरी की तलाश में हैं वे अपने कमरे में बजरंग बली के उड़ते हुए चित्र की तस्‍वीर लगाएं और रोज़ उस तस्‍वीर की पूजा करें। अगर इंटरव्‍यू देने जा रहें हैं तो घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से इंटरव्‍यू का परिणाम सकारात्‍मक आएगा।

– मनचाही नौकरी या प्रमोशन चाहते हैं तो शनिवार के दिन शनि देव के इस मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का 108 बार जाप करें और शनि देव का पूजन करें। शनि देव की कृपा से आपको अपनी मनचाही नौकरी पाने के लिए ज्‍यादा प्रयास नहीं करने पड़ेंगें।

–  जिन लोगों को अपने करियर में सफलता चाहिए वे सुबह के समय पक्षियों को सात प्रकार का अनाज डालें। पक्षियों को अनाज डालने से जीवन में सफलता की प्राप्‍ति होती है। नौकरी में सफलता के लिए या इंटरव्‍यू पर जाते समय एक नीबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और 108 बार ‘’ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का’ जाप करें। इस नीबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम जरूर बनेगा और परिणाम आपके मनमुताबिक होगा।

– बेहतर नौकरी पाने के लिए रोज़ शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्‍चा दूध चढ़ाएं और शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव से अपनी मनचाही नौकरी पाने के लिए प्रार्थना करें।

सरकारी नौकरी पाने के उपाय

– वहीं सरकारी नौकरी पाने के लिए शुक्रवार के दिन सवा पाव उड़द की दाल को पीसकर इसके आटे की रोटी बना लें। अब एक रूमाल पर रोटी के 11 टुकड़े रख दें। अब रोटी का एक टुकड़ा उठाएं और उसमें से दोबारा 11 टुकड़े कर दें। इसके पश्‍चात् इन 11 टुकड़ों को अपने सामने रखकर ‘ॐ नमो महादेवी सर्वकार्य सिद्धिकरणी नमो नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। रोटी के उन टुकड़ों को अब बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो टुकड़े बचे हैं उन्‍हें तीन भागों में बांट दें। इन तीन भागों में से एक हिस्‍सा कुत्तों को, एक हिस्‍सा कौओं को और एक हिस्‍सा रास्‍ते में डाल दें। आपको ये उपाय 40 दिन तक करना है। इस उपाय के प्रभाव से निश्चित ही आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी।

– जो लोग सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखते हैं वे सोमवार के दिन एक सफेद रंग का कपड़ा लें और उस पर काले चावल रखें। अब इस रूमाल को बांध लें और इसे मां काली की मूर्ति के आगे अर्पित करें। इस उपाय को करने से जल्‍द ही आपकी सरकारी नौकरी के योग बनने लगेंगें।

– अगर आपको अपने करियर या नौकरी में बहुत ज्‍यादा प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है या आप बार-बार मिल रही असफलता से हताश हो चुके हैं तो आप मनचाही नौकरी पाने के लिए ये टोटका अपना सकते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन दाईं ओर मुड़ी हुई गणेश जी का चित्र पर 7 या 11 दूर्वा अर्पित करें। अब भगवान गणेश के समक्ष लौंग और सुपारी से उनकी पूजा करें। जब कभी भी आप इंटरव्‍यू पर जाएं तो इस लौंग और सुपारी को अपने साथ लेकर जाएं।

– अगर आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आप मंगलवार से शुरु करते हुए 40 दिन तक रोज़ नंगे पैर हनुमान मंदिर दर्शन करने जाएं। हनुमान जी को लाल रंग के गुलाब चढ़ाएं।

मनचाही नौकरी पाने के लिए ये उपाय

– अगर आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्‍त नहीं हो पा रहें हैं तो आप मनचाही नौकरी पाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं। एक पीतल के लोटे में गंगाजल भरें और उसमें चांदी या सोने की धातु डालकर उसे सिर से ऊपर किसी स्‍थान पर ईशाण कोण में रखें। इसके साथ ही 11 बार ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र का जाप करें। इस टोटके को करने से मनचाही नौकरी पाने के अवसर प्राप्‍त होते हैं। इंटरव्‍यू पर जाते समय घर से निकलने से पहले चंदन की माला से 11 बार ‘ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र का जाप करें। इंटरव्‍यू का परिणाम आपकी इच्‍छा के अनुसार ही आएगा।

– अगर आप बेहतर नौकरी की तलाश में हैं तो किसी शुभ समय में एक-एक रुपए के 21 सिक्‍के, दो-दो रुपए के 20 सिक्‍के और और पांच रुपए के 10 सिक्‍कों के साथ एक अठन्‍नी लेकर इन सबको तुलसी के गमले की मिट्टी में दबा दें। रोज़ इस तुलसी के पौधे को धूप-दीप दें और जल अर्पित करें। नौकरी मिलने के बाद उसी दिन सारे रुपए निकालकर उन पैसों से मिठाई खरीदकर छोटी कन्‍याओं और ब्राह्मण को खिलाएं।

– यदि आपको लगता है कि इंटरव्‍यू में आपकी नौकरी को किसी से खतरा है तो इंटरव्‍यू पर जाते समय पांच अभिमंत्रित कौडियों पर हल्‍दी का तिलक लगाएं। इन कौडियों को अपने ऊपर से 11 बार उतारकर किसी जोशी को दे दें। आपको अपने इंटरव्‍यू में अवश्‍य ही सफलता मिलेगी।

– बेहतर नौकरी पाने की इच्‍छा से इंटरव्‍यू पर जा रहें हैं तो सुबह स्‍नान के पानी में थोड़ी पिसी हल्‍दी डाल दें और इस पानी से स्‍नान करें। स्‍नान के पश्‍चात् भगवान के आगे 11 अगरबत्ती और एक घी का दीया जलाएं। इंटरव्‍यू पर जाते समय अपना दायां पैर घर से बाहर निकालें। इस टोटके से आपको परिणाम सकारात्‍मक ही मिलेगा।

– इंटरव्‍यू पर जा रहें हैं या प्रमोशन की इच्‍छा से ऑफिस के लिए निकल रहें हैं तो घर से निकलते समय एक चम्‍मच दही और चीनी खाकर जाएं। ये टोटका काफी शुभ माना जाता है और कहते हैं कि जब भी कोई घर से निकलते समय दही और चीनी से मुंह मीठा करके निकलता है तो उसके सारे काम जरूर सफल होते हैं।

 

ऊपरी बाधा निवारण उपाय

ऊपरी बाधा निवारण उपाय

ऊपरी बाधा के लक्षण, भूत प्रेत भगाने के उपाय, भूत प्रेत बाधा हरण टोटके/मंत्र – जब किसी व्यक्ति पर बुरी आत्मा का साया होता है तो उसे काफी प्रताड़ना और दुःख सहना पड़ता है. भूत प्रेत की बाधा से बचाने के लिए कई उपाय हैं. उनका विधिपूर्वक प्रयोग करने पर भूत-प्रेत और ऊपरी बाधा निवारण हो जाता है| विश्व के लगभग सभी धर्म अच्छी और बुरी आत्माएं होने की बात को स्वीकार करते हैं. हिन्दू धर्म तथा ज्योतिषी विज्ञान के अनुसार बुरी आत्माएं जब शरीर में प्रवेश करती हैं तो वह जीव को काफी प्रताड़ना देती हैं. इसलिए ऊपरी बाधा के लक्षण जानना बहुत ज़रूरी है|

ऊपरी बाधा निवारण उपाय

ऊपरी बाधा निवारण उपाय

जब किसी व्यक्ति पर ऊपरी बाधा का साया होता है तो उसके स्वभाव में और बातचित करने के तरीके में बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं. भूत-प्रेत की विभिन्न जातियां होती हैं. ये भूत, प्रेत, पिशाच, यम, राक्षस, शाकिनी, डाकिनी, गंधर्व और चुड़ैल कहलाते हैं.

जब किसी व्यक्ति पर भूत का साया होता है वह पागलों की तरह बात करने लगता है. ऐसे व्यक्ति की आँखें लाल हो जाती है और शरीर कांपने लगता है. भूत के शरीर में प्रवेश करने पर उसमे गजब की शक्ति आ जाती है.

जब किसी व्यक्ति पर यक्ष का प्रकोप होता है तो वह ज़्यादातर आँखों से इशारा करता है तथा आँखे तांबे जैसी दिखती हैं. ऐसा व्यक्ति लाल रंग में रूचि लेने लगता है.

व्यक्ति पर अगर पिशाच का प्रकोप होता है तो काफी कमज़ोर हो जाता है और उसे गन्दा रहना अच्छा लगता है और उसके शरीर से दुर्गन्ध आने लगती है. ऐसे व्यक्ति को भूख ज़्यादा लगती है और वह एकांत में रहना पसंद करता है.

शाकिनी से सामान्यतः स्त्रियों प्रभावित हो जाती है. इस प्रेत शक्ति से प्रभावित स्त्री रोती और चिल्लाती है और कभी-कभी बेहोश भी हो जाती है. पीड़ित स्त्री के शरीर में ज़ोर से दर्द होता है और शरीर कांपने लगता है.

जब किसी व्यक्ति को प्रेत बाधा होती है तो वह चीखता-चिल्लाता है, रोने लगता है और इधर-उधर भागने लगता है. प्रेत से पीड़ित व्यक्ति जोर-जोर से सांसे लेने लगता है और कटु शब्दों में बातें करता है.

चुड़ैल से पीड़ित व्यक्ति को मांस खाने की तीव्र इक्छा होती है. चुड़ैल से पीड़ित व्यक्ति का शरीर पुष्ट हो जाता है और वह मुस्कुराता रहता है.

ऊपरी बाधा निवारण से पहले ये जान लेना ज़रूरी होता है कि भूत प्रेत आखिर बनते क्यों हैं. भूत प्रेत के बनने में सबसे बड़ा करना अकाल मृत्यु है. प्राकृतिक आपदा दुर्घटना आदि में असमय मृत्यु हो जाने पर आत्मा भटकने लगती है.

ऊपरी बाधा के बारे में पता चलने पर शीघ्र ही उसे दूर करने के उपाय करने चाहिए. ऊपरी बाधा निवारण के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि पीड़ित व्यक्ति को निराश या हताश न होने दें. जब किसी व्यक्ति को बाहरी बाधा होती है तो वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाता है या घबराने लगता है. ऐसे में ज़रूरी है कि आप पीड़ित व्यक्ति का हौंसला बढाएं. ऐसा करना ऊपरी बाधा निवारण में सहायक होता है.

पीड़ित व्यक्ति के पास हनुमान जी माँ दुर्गा आदि का चित्र रखने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है. ऊपरी बाधा निवारण के लिए लोहभान, अगरबत्ती और गुगल पर गंगाजल छिड़क कर जला दें. प्रेत आत्मा को अपशब्द न कहें, ऐसा करने पर वह उस व्यक्ति को और ज़्यादा प्रताड़ना देती है.

ऊपरी बाधा निवारण के लिए घर के बड़े बुजुर्ग अनजान गलती के लिए मांफी मांग सकते हैं तथा स्वादयुक्त पदार्थो का भोग लगाने पर भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है.

ऊपरी बाधा निवारण के लिए पीपल से 5 साबुत पत्ते लें इन पर पांच सुपारी और दो लौंग रखें. इसके बाद इन पर गंगाजल से चन्दन को घिसकर पत्तों पर “रामदूताय हनुमान” दो-दो बार लिख दें और फिर बुरी आत्मा से शरीर छोड़ कर जाने की प्रार्थना करें.

अगर आपके बच्चे पर नज़र हाय या ऊपरी बाधा हो तो ऊपरी बाधा निवारण के लिए ये उपाय करें. 7 लाल मिर्च और एक चम्मच राई लेकर बच्चे के सिर से सात बार उतार कर आग में जला दें. ऐसा करने पर नज़र, हाय और ऊपरी बाधा से राहत मिलती है.

डरावने सपने आने पर तथा अनावश्यक डर होने पर हनुमान चालीसा और गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है. हनुमान मंदिर में जा कर चोला चढ़ाने तथा हनुमान जी का श्रंगार करने पर भी बाहरी बाधा निवारण होता है और बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं.

भूत प्रेत बाधा हरण टोटके या मंत्र ही उपयोगी होते हैं. भूत प्रेत और ऊपरी बाधा निवारण में उपाय और टोटके ही करना चाहिए. जहाँ भी पूजा कार्य संपन्न किया जाता है वहां कई प्रेत शक्तियां आ सकती हैं. इसके लिए पूजा करते समय बाएं हाथ में पीली सरसों या चावल ले कर उसे दाहिने हाथ से ढँक दें और मंत्र का उच्चारण कर चारों दिशाओं में उछाल दें. मंत्र इस प्रकार है:

ॐ अपसर्पन्तु ते भूत: ये भूत:भूमि संस्थित:।
ये भूत: बिघ्नकर्तारस्तेनश्यन्तु शिवाज्ञया॥
अपक्रामन्तु भूतानि पिशाच: सर्वतो दिशम।
सर्वेषामविरोधेन पूजा कर्मसमारभ्भे॥

देह रक्षा के लिए मंत्र को ग्रहण काल में सिद्ध करना चाहिए. देह रक्षा मंत्र इस प्रकार है –

ओम नमह वज्र का कोठा,

जिसमें पिंड हमारा बैठा।

ईश्वर कुंजी ब्रह्म: का ताला,

मेरे आठों धाम का यती हनुमन्त रखवाला।

ऊपरी बाधा निवारण के लिए नीचे दिए गए मंत्र से 108 बार लहसुन और हींग के पीसे हुए अर्क को पीड़ित व्यक्ति के आँख और नाक पर लगाने से भूत तुरंत छोड़कर चला जाता है. ये मंत्र इस प्रकार है –

ऊँ नमः श्मशानवासिने भूतादिनां पलायन कुरू-कुरू स्वाहा।

भूत भागने के लिए बहेड़े के पत्ते या जड़ का प्रयोग भी बहुत कारगर होता है. इसके लिए बहेड़े की जड़ या पत्ते को लेकर इसकी धूप-दीप, नैवेद्य और पंचोपचार पूजा के बाद 108 बार मन्त्र का उच्चारण करके सिद्ध कर लें. मंत्र इस प्रकार है – ऊँ नमः सर्वभूताधिपतये ग्रसग्रस शोषय भैरवी चाजायति स्वाहा।’

इस तरह से जो पत्ता जा जड़ को सिद्ध किया जाता है वहां से भूत प्रेत आदि दूर ही रहते हैं. इस जड़ से पत्ते से ताबीज बना कर बच्चे या बड़े को पहना देने पर भूत उनसे दूर रहते हैं.

भूत-प्रेत तथा ऊपरी बाधा निवारण के लिए साधक एक सरल उपाय और कर सकते हैं. इसके लिए शनिवार को उल्लू के दायें डैने से कुछ पंख निकाल लें उसके बाद उल्लू को उड़ा दें. इन पंखों को धोकर रख लें. इसके बाद साधक स्नान करने के बाद एक लाल कम्बल पर पूर्व की तरफ़ मुख करके बैठ जाए. अब यहाँ दिया गया मंत्र पढ़ कर पंख पर फूंक मारें. ये क्रिया 2100 बार करें. ऐसा करने के बाद पंखों को जला कर भभूति बना लें.

ऊपरी बाधा निवारण मंत्र:

मंत्र: ऊँ नमः रूद्राय, नमः कालिकायै, नमः चंचलायै नमः कामाक्ष्यै नमः पक्षिराजाय, नमः लक्ष्मीवाहनाय, भूत-प्रेतादीनां निवारणं कुरू-कुरू ठं ठं ठं स्वाहा।

इस तरह से बनी सिद्ध भभूति से कोई भी भूत, प्रेत आदि भाग जाता है. एक चुटकी भभूति ले कर मन्त्र का 108 बार जाप करें और पीड़ित व्यक्ति को झाड़ दें. अगर प्रेतात्मा ज़्यादा शक्तिशाली है तो इस भभूति से ताबीज बना कर बांह पुरुष की दायीं और स्त्री की बाई भुजा पर बांध दें.

 

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना, बगलामुखी शाबर मंत्र प्रयोग, बगलामुखी मंत्र फॉर लव- भगवती बगलामुखी के बारे मे ये माना गया है कि इनकी उपासना करने वाले साधक को उनके तमाम दुखों और कष्टों से छुटकारा मिलता है। भगवती बगलामुखी को कहां जाता है कि वो इस पूरे ब्रह्माण्ड को चलाने की शक्ति रखती है। बगलामुखी मंत्र की शक्ति से व्यक्ति अपने दुश्मनो से पीछा छुड़ा सकता है, तो वही दूसरी तरफ इसका तांत्रिक क्रिया व साधना मे प्रयोग किया जाता है, ताकि साधक माँ बगलामुखी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाओ को पूरा कर सके। कई ऐसे बगलामुखी वशीकरण मंत्र भी है जिनके प्रयोग से साधक किसी को भी अपने वश में कर सकता है। कुछ ऐसे भी प्रभावशाली तंत्र विद्या है जिनकी मदद से इंसान अपने हर कार्य को पूरा कर सकता है। दस महाविद्याओं में बगलामुखी के बारे में कहां गया है कि इन्हे शिव की त्रि-शक्ति माना जाता है। साथ ही भगवती बगलामुखी को ‘पीताम्बरा’ भी कहा जाता है, जिसकी वजह से साधना के दौरान इन्हे पीले वस्त्र, पीले फूल और पीले रंग का विशेष महत्व होता है।

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

सबसे पहले हम आपको बगलामुखी वशीकरण मंत्र के बारे मे बताते है, जिसका प्रयोग करके आप किसको भी अपने वश मे कर सकते हो। वो मंत्र इस प्रकार है: “ॐ बगलामुखी सर्व स्त्री ह्रदयं मम् वश्यं कुरू ऐं ह्रीं  स्वाहा”।  मंत्र के अंदर जहां “सर्व” शब्द लिखा हुआ है, उसकी जगह पर बस उस व्यक्ति का नाम लेना  होगा जिसको आप अपने वश मे करना चाहते है। चाहे वो कोई स्त्री हो या पुरुष। साधना के दौरान साधक ध्यान रखे की उसे ब्रम्हचैर्यत्व का पालन करना होता है। झूठ न बोले, जमीन पर सोये, साधना समय एक समय भोजन करे। इस प्रकार इन नियम का पालन करके, वो बताए गए मंत्र की शक्ति से साधक को अच्छा परिणाम जरूरी मिलता है। जब ऊपर बताए मंत्र का पूरे विधि-विधान के साथ जप करले तब आखिरी मे आप देवी से निम्न मंत्र के द्वारा क्षमा प्रार्थना भी करे। मंत्र: आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्, पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि। मंत्रहीनं क्रिसरहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि, यत्पूजितं मयां देवि परिपूर्ण तदस्तु म”। इन नियम को पालन करने से सफलता प्राप्त होता है। बगलामुखी वशीकरण यंत्र और माला के शक्ति से आपका कार्य शिघ्र होना सम्भव है।
बगलामुखी वशीकरण मंत्र की आराधना की विधि भी हम आपको बताते है। इसे आप अपने गुरु की सलाह या उनकी उपस्थिति में करे तो अच्छा रहेगा। इस साधना को करने के लिए जरूरी है की साधक शुद्ध तन-मन से रात के समय पीले रंग के वस्त्र पहनकर, पीला रंग का ही आसान बिछा ले और पिली हल्दी और पीले फूल लेकर मंत्र जप करे। मंत्र: “ॐ ब्रह्मास्त्रहः विद्या बगलामुख्यः नारदः  ऋषये नम: शिरसि। त्रिष्टुप् छन्दसहः नमोहः  मुखेह । श्री बगलामुखी दैवतायै नमोहः ह्रदयेहः ह्रीं बीजायः नमो गुह्ये। स्वाहा शक्तयः नम: पाद्यो:। ऊँ नम: सर्वांगः श्री बगलामुखी देवतः प्रसादः सिद्धयर्थ न्यासे विनियोग ”। 21 दिन तक आपको इस मंत्र का प्रतिदिन जप करना होगा। रोज 108 बार मंत्र जप से ये मंत्र सिद्ध हो जायेगा।

इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति अपने किसी शत्रु से निजात पाना चाहता है तो उसके लिए भी बगलामुखी का एक खास नाशक मंत्र है। मंत्र: ओम बगलामुखी देव्यै ह्लीं ह्रीं क्लीं शत्रु नाशं कुरु। इस मंत्र के जाप के समय बगलामुखी देवी की प्रतिमा के सामने गुग्गल की धूनी जलाई जाती है और इन्हे काले रंग के वस्त्र मे नारियल लपेट कर अर्पित किया जाता है। ध्यान रखे की इस साधना को करते समय आपका मुख पश्चिम दिशा की ओर ही हो। साथ ही ऊपर बताए गए मंत्र का कुल 5 माला का जप करे, जिसके बाद आप इसके प्रभाव से अपने शत्रु से निजात पा सकेंगे।

माता बगलामुखी के वशीकरण मंत्र के अलावा, उनके कुछ ऐसे शाबर मंत्र भी है जिनहे सिद्ध करके आप अपनी मनोकमनाओ को पूर्ण कर सकते है। वो शाबर मंत्र इस प्रकार है: “ॐ मलयाचल बगला भगवती माहाक्रूरी माहाकराली, राज मुख बन्धनं , ग्राम मुख बन्धनं , ग्राम पुरुष बन्धनं, काल मुख बन्धनं , चौर मुख बन्धनं , व्याघ्र मुख बन्धनं , सर्व दुष्ट ग्रह बन्धनं , सर्व जन बन्धनं , वशिकुरु हूँ फट स्वाहा”। 11 दिनों तक प्रतिदिन एक माला जप आपको करना होता है और फिर उसके बाद दशान्श हवन करें। फिर रोज एक माला जाप करते रहें। ऐसा करके आप बताए मंत्र को सिद्ध कर सकेंगे। इसके बाद आप किसी भी प्रयोग को करने से पहले संकल्प लेकर हवन कर दें। आपका प्रयोग सिद्ध हो जाएगा। यदि आपको किसी भी चीज़ का डर है तो सात बार मंत्र को पढ़कर अपनी छाती पर और दसो दीशाओ मे फूक मार दें। ऐसा करने के बाद आपको किसी भी चीज़ का भय नहीं रह जाएगा। यदि आपको नज़र दोष हो गया है तो मंत्र का जप करते हुए मोर पंख से झाड ले।

माता बगलामुखी के वशीकरण तंत्र- मंत्र से लेकर इनके शाबर मंत्र की शक्ति के बारे मे पढ़कर आप खुद इनकी शक्ति को समझ सके होंगे की ये किस प्रकार साधक के जीवन मे बदलाव लाते हुए उसकी हर मनोकामना को पूरा करने की योग्यता रखते है।

 

« Older posts Newer posts »